गुजरात टीम का मालिक कौन है?

गुजरात की आईपीएल टीम को 25 अक्टूबर 2021 को पहले बार खबरों में लाया गया था, जिसमें साल 2022 और 2023 में टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या थे, जो अब आईपीएल 2024 में मुंबई की टीम के कप्तान हैं। अब साल 2024 आईपीएल के लिए गुजरात टाइटन्स टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या के पास हैं। गुजरात की टीम को अहमदाबाद शहर बेस बनाया गया था, शुरुआत से ही आशीष नेहरा आईपीएल टीम के कोच हैं और सत्यजीत परब टीम के मैनेजर हैं। इन सब जानकारी के बाद जान लेते हैं की गुजरात टीम के मालिक कौन है – Gujarat Titans Ka Malik Kaun Hai

गुजरात टाइटन्स के मालिक – Gujarat Titans Kiski Team Hai

विवरणजानकारी
आईपीएल टीमगुजरात टाइटन्स
कप्तानशुभमन गिल
शहरअहमदाबाद, गुजरात
फॉउन्डेड25 अक्टूबर 2021
कोचआशीष नेहरा
मैनेजरसत्यजीत परब
गुजरात टाइटन्स के मालिकसीवीसी कैपिटल पार्टनर्स

गुजरात टाइटन्स के मालिक फोटो

Steve Koltes

गुजरात टीम के मालिक कौन है – Gujarat Titans Ka Malik Kaun Hai

साल 2021 में की गयी दो नयी आईपीएल टीमों की ऑक्शन में गुजरात की टीम उन दो टीमों में से एक थी, बहुत सी कम्पनियों ने गुजरात की टीम को खरीदना चाहा था, लेकिन सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स (CVC Capital Partners) ने सबसे बड़ी बिड लगाकर अहमदाबाद शहर की आईपीएल टीम को ख़रीदा था। सीवीसी कैपिटल ने गुजरात को 5625 करोड़ रूपये यानि तक़रीबन 700 मिलियन डॉलर में ख़रीदा था।

Gujarat Titans Kiski Team Hai– गुजरात टाइटन्स के मालिक सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स एक फ्रेंच कंपनी हैं, यह 1981 में डोनाल्ड मैकेंज़ी, जिरी ज़्रस्ट ज़्रस्ट, रोली वैन रैपर्ड और स्टीव कोल्टेस के द्वारा बनायीं गयी थी, सीवीसी कैपिटल की कई अन्य खेल लीगों में भी हिस्सेदारी है, जैसे इंग्लैंड की रग्बी यूनियन लीग और यूनाइटेड रग्बी चैम्पियनशिप में।

KheloHit Hindi सवाल जवाब

गुजरात टीम का मालिक कौन है?

Gujarat Team Ka Malik Kaun Hai– गुजरात टीम का मालिकाना हक सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स के पास है, यह कंपनी इससे पहले भी स्पोर्ट्स में बड़े बड़े दाव खेल चुकी हैं। सीवीसी कैपिटल्स, यूरोप की एक कंपनी है, और इसने आईपीएल 2022 की टीम ऑक्शन में गुजरात की टीम को 5625 करोड़ रूपये में ख़रीदा हैं। इस कंपनी के चैयरमेन स्टीव कोल्ट्स हैं। कंपनी स्पोर्ट्स के साथ साथ इन्वेस्टमेंट बैंकिंग और ब्रोकरेज में डील करती है।

Leave a Comment