केकेआर की टीम आईपीएल 2024 में बहुत ही बढ़िया प्रदर्शन कर रही हैं. और 14 लीग मैच खेलने के बाद आईपीएल अंक तालिका में पहले नंबर पर हैं, जिसके बाद वो प्लेऑफ के मैचों के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर हैं। अब चलिए जान लेते हैं की केकेआर का मालिक कौन है – KKR Ka Malik Kaun Hai
कोलकाता नाइट राइडर्स का मालिक कौन है – KKR Ka Baap Kaun Hai
विवरण | जानकारी |
---|---|
टीम | कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) |
शहर | कोलकाता |
फॉउण्डेड | 24 जनवरी 2008 |
होम ग्राउंड | ईडन गार्डन, कोलकाता (68,000, लोग) |
कोच | चंद्रकांत पंडित |
कप्तान | श्रेयस अय्यर |
केकेआर का मालिक कौन है | शाहरुख खान जूही चावला जय मेहता |
केकेआर का मालिक कौन है – KKR Ka Malik Kaun Hai
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को 24 जनवरी 2008 के दिन बनाया गया था, यह टीम बंगाल के शहर कोलकाता की टीम हैं और इसका होम ग्राउंड कोलकाता का ईडन गार्डन हैं, जिसमें 68000 लोगो के बैठने की व्यवस्था हैं। केकेआर टीम के कोच चंद्रकांत पंडित हैं। अब चलिए जानते हैं की केकेआर का मालिक कौन है 2024 – KKR Ka Malik Kaun Hai 2024
इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल में हर टीम एक फ्रेंचाइजी के अंदर होती है, अगर हिंदी में समझे तो हर टीम का एक मालिक होता है, जिसके साथ साथ टीम और टीम का मैनेजमेंट चलता है। जैसा की हमने आपको बताया की हर टीम का एक मालिक होता है, जिसके लिए या तो कोई बड़ी कंपनी होती है या फिर कुछ लोग या ग्रुप टीम मिलकर टीम में अपना पैसा लगते है और खिलाड़ियों को खरीदते है और टीम से सम्बंधित कुछ अन्य खर्चा करते है।
कोलकाता नाइट राइडर्स का मालिक कौन है– कोलकाता की आईपीएल टीम को बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख़ खान ने ख़रीदा हुआ हैं, जिनके साथ इस खरीदारी में जूही चावला और इनके पति जय मेहता भी शामिल हैं। शाहरुख़ खान, जूही चावला और जय मेहता ने केकेआर को रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट कंपनी में, 2.98 बिलियन रूपये में ख़रीदा था। साल 2022 के अंत तक केकेआर की वैल्यू $1.1 बिलियन तक पहुँच गयी हैं।
KheloHit Hindi सवाल जवाब
-
केकेआर का बाप कौन है?
KKR Ka Baap Kaun Hai– कोलकत्ता नाइट राइडर्स की टीम भारत के शहर कोलकत्ता को रिप्रेसेंट करती है। इस टीम पर मालिकाना हक़ बॉलीवुड किंग शाहरुख खान, जूही चावला और उनके पति जय मेहता के पास है। जिनकी कंपनी का नाम नाइट राइडर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड- Knight Riders Sports Pvt. Ltd. है। इस कंपनी का रजिस्टर्ड ऑफिस मुंबई में स्थित है।