आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के

आईपीएल में हर रोज़ एक मैच खेला जा रहा हैं, जिसमें हर रोज़ नए नए रिकॉर्ड बनते हैं और पुराने रिकॉर्ड टूटते हैं। जैसे अभी हैदराबाद की टीम ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड तोडा था, हैदराबाद की टीम ने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 277 रन बनाये। ऐसे ही आईपीएल में हर रोज़ मैच में छक्के, चौके आदि लगते हैं, जिन्हें कोई ना कोई बल्लेबाज आके तोड़ देता हैं। इस पोस्ट में हम आपको आईपीएल में छक्कों के रिकॉर्ड के लिए बता सकते हैं की आईपीएल में सबसे ज्यादा Six – IPL Me Sabse Jyada Six Kiske Hai

आईपीएल में सबसे ज्यादा Six – IPL Me Sabse Jyada Six Kiske Hai

आईपीएल 2024 में कुल 74 मैच खेले जायेंगे, जिसमें 70 लीग मैच 10 टीमों के बीच, जिसमें हर एक टीम 14-14 मैच खेलेगी।लीग मैचों के बाद अंक तालिका में सबसे ऊपर की 4 टीमों के बीच, 4 प्लेऑफ मैच खेले जायेंगे, इन 4 प्लेऑफ मैचों में दो क्वालीफ़ायर मैच, एक एलिमिनेटर मैच और एक फाइनल मैच खेला जायेगा।

IPL Me Sabse Jyada Six Kon Mara Hai– आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा Six मारने में अभी तक सनराइजर्स हैदराबाद के हेनरिक क्लासेन सबसे ऊपर हैं, हेनरिक क्लासेन ने अभी तक कुल 2 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने अभी तक 226.98 के स्ट्राइक रेट से 143 रन बनाये हैं, 80 रन नाबाद उनका उच्चतम स्कोर हैं, 2 बार वो फिफ्टी लगा चुके हैं, जिसमें वो 4 चौक्के और 15 छक्के लगा चुके हैं।

संख्याखिलाड़ी और टीममैचछक्के
1.हेनरिक क्लासेन
(सनराइजर्स हैदराबाद)
417
2.निकोलस पूरन
(लखनऊ सुपर जायंट्स)
415
3.अभिषेक शर्मा415
4.ट्रिस्टन स्टब्स514
5.सुनील नरेन
(कोलकाता नाइट राइडर्स)
414
6.शिवम दुबे413
7.विराट कोहली512
8.रियान पराग412
9.डेविड वार्नर
(दिल्ली कैपिटल्स)
510
10.आंद्रे रसेल410
11.ऋषभ पंत59
12.तिलक वर्मा49
13.संजू सेमसन48
14.क्विंटन डी कॉक48
15.शुबमन गिल57

KheloHit Hindi सवाल जवाब

  1. आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाला खिलाड़ी कौन है?

    आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड अभी तक वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम हैं, जिन्होंने 142 मैचों में 148.96 के स्ट्राइक रेट से 4965 रन बनाये हैं,  और कुल 357 छक्के लगाए हैं।

Leave a Comment