CSK का मालिक कौन है

आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम कुल 25 खिलाड़ियों के साथ खेल रही हैं, जिसमें अबकी बार ऋतुराज गायकवाड़ टीम के कप्तान होंगे। चेन्नई की टीम आईपीएल के 17वें सीजन में अपने पहले मैच में बैंगलोर की टीम के खिलाफ जीत से आगाज कर चुकी है, जो 22 मार्च 2024 को खेला गया था, यह आईपीएल 2024 का भी पहला मैच था। चेन्नई की आईपीएल टीम ने साल 2023 का आईपीएल गुजरात की आईपीएल टीम को हराकर जीता था। तो चलिए इन सबके बाद जान लेते हैं की CSK का मालिक कौन है – CSK Kiski Team Hai

सीएसके का मालिक कौन है 2024 – CSK Ka Malik Kaun Hai

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल में अभी तक कुल 5 ख़िताब अपने नाम कर चुकी हैं, जिसमें सबसे मजे की बात यह हैं की चेन्नई की टीम ने ये सभी ट्रॉफी महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीती हैं, लेकिन अब साल 2024 से ऋतुराज गायकवाड़ सीएसके टीम के कप्तान होंगे।

CSK Ka Malik Kaun Hai– चेन्नई सुपर किंग्स टीम की मालिक चेन्नई सुपर किंग्स लिमिटेड कंपनी (Chennai Super Kings Limited) हैं, जिसकी होल्डिंग कंपनी का नाम इंडिया सीमेंट लिमिटेड (India Cement Limited) हैं और एन श्रीनिवासन, इंडिया सीमेंट लिमिटेड कंपनी के एमडी हैं। सीधे सीधे बात करें तो एन श्रीनिवासन ही चेन्नई सुपर किंग्स टीम के मालिक हैं। एन श्रीनिवासन, आईसीसी के पूर्व चैयरमेन और बीसीसीआई के प्रेजिडेंट रह चुके हैं। इनका पूरा नाम नारायणस्वामी श्रीनिवासन हैं। साल 2008 में इंडिया सीमेंट लिमिटेड को 91 मिलियन डॉलर में ख़रीदा था।

CSK का मालिक कौन है – CSK Kiski Team Hai

विवरणजानकारी
सीएसके का मालिक कौन है
(CSK Ka Malik Kaun Hai)
एन श्रीनिवासन
जन्म तारीख3 जनवरी 1945
जन्म स्थानचेन्नई
पढाईबीएससी (टेक), एमएससी.आईटी
बिज़नेसइंडिया सीमेंट्स लिमिटेड के एमडी

Leave a Comment