हैदराबाद का कप्तान कौन है

आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होगी, लेकिन इससे पहले ही आईपीएल की टीमों में फेर बदल चालू हो गए हैं, हैदराबाद की आईपीएल टीम ने अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया हैं। सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम में कुल 25 खिलाड़ी हैं, जिसमें 6 बल्लेबाज, 2 विकेटकीपर, 8 आलराउंडर और 9 गेंदबाज हैं। इन खिलाड़ियों में से नीचे देख के आप जान सकते हैं की सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान कौन है – Sunrisers Hyderabad Ka Captain Kaun Hai

सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान कौन है – Sunrisers Hyderabad Ka Captain Kaun Hai

आईपीएल 2024 की ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद की फ्रैंचाइज़ी ने कुल 6 खिलाड़ियों को ख़रीदा था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के दो खिलाड़ी, भारत के 3 और श्रीलंका का एक खिलाड़ी शामिल हैं। इन 6 खिलाड़ियों की लिस्ट में पैट कमिंस (20.50 करोड़), ट्रैविस हेड (6.80 करोड़), जयदेव उनादकट (1.60 करोड़), वानिंदु हसरंगा (1.50 करोड़), झटवेध सुब्रमण्यन (20 लाख), आकाश सिंह (20 लाख) का नाम हैं।

SRH Ka Captain Kaun Hai– हैदराबाद आईपीएल की टीम में 2024 के लिए 4 मार्च को अपने नए कप्तान का ऐलान किया था, अब आईपीएल 2024 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान अब पैट कम्मिंस होंगे, इन्हें हैदराबाद की टीम ने ऑक्शन में 20 करोड़ 50 लाख में ख़रीदा था। पैट कम्मिंस इस समय ऑस्ट्रेलिया के कप्तान हैं और अपनी टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप व वनडे वर्ल्ड कप भी जीता चुके हैं।

हैदराबाद का कप्तानदेशकब सेकब तकमैच
कुमार संगकाराश्रीलंका201320139
कैमरून व्हाइटऑस्ट्रेलिया201320138
शिखर धवनभारत2013201416
डैरेन सैमीवेस्ट इंडीज201420144
डेविड वार्नरऑस्ट्रेलिया2015202167
केन विलियमसनन्यूज़ीलैंड2018202246
भुवनेश्‍वर कुमारभारत201820238
मनीष पांडेभारत202120211
एडेन मार्करामदक्षिण अफ्रीका2023202313
पैट कमिंसऑस्ट्रेलिया2024

सनराइजर्स हैदराबाद प्लेयर्स लिस्ट IPL 2024

संख्यासनराइजर्स हैदराबाद प्लेयर्सरोलदेश
1एडेन मार्करामबल्लेबाजदक्षिण अफ्रीका
2अब्दुल समदबल्लेबाजइंडिया
3राहुल त्रिपाठीबल्लेबाजइंडिया
4मयंक अग्रवालबल्लेबाजइंडिया
5अनमोलप्रीत सिंहबल्लेबाजइंडिया
6ट्रैविस हेडबल्लेबाजऑस्ट्रेलिया
7हेनरिक क्लासेनविकेटकीपरदक्षिण अफ्रीका
8उपेन्द्र यादवविकेटकीपरइंडिया
9ग्लेन फिलिप्सआलराउंडरन्यूज़ीलैंड
10नितीश रेड्डीआलराउंडरइंडिया
11शाहबाज़ अहमदआलराउंडरइंडिया
12अभिषेक शर्माआलराउंडरइंडिया
13मार्को जानसनआलराउंडरदक्षिण अफ्रीका
14वॉशिंगटन सुंदरआलराउंडरइंडिया
15सनवीर सिंहआलराउंडरइंडिया
16वानिंदु हसरंगाआलराउंडरश्रीलंका
17भुवनेश्‍वर कुमारगेंदबाजइंडिया
18मयंक मारकंडेगेंदबाजइंडिया
19उमरान मलिकगेंदबाजइंडिया
20टी नटराजनगेंदबाजइंडिया
21फजलहक फारूकीगेंदबाजअफ़ग़ानिस्तान
22पैट कमिंस (कप्तान)गेंदबाजऑस्ट्रेलिया
23जयदेव उनादकटगेंदबाजइंडिया
24झटवेध सुब्रमण्यनगेंदबाजहांगकांग
25आकाश महाराज सिंहगेंदबाजइंडिया

Leave a Comment