बेंगलुरु का कप्तान कौन है

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम महिला आईपीएल में बैंगलोर की टीम का पहला ख़िताब जीत चुकी हैं, अब वक़्त हैं पुरुष टीम के अपने पहले ख़िताब जीतने का। जिसके लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर पुरुष टीम का शेड्यूल आ चूका हैं और बैंगलौर की टीम ने अपना पहला मैच चेन्नई के खिलाफ 22 मार्च को खेला। अब बैंगलौर के आईपीएल 2024 में मैचों के लिए जान लेते हैं की आरसीबी का कप्तान कौन है – RCB Ka Captain Kaun Hai 2024

आरसीबी का कप्तान कौन है – RCB Ka Captain Kaun Hai 2024

RCB की टीम अपना 1st मैच 22 मार्च 2024 को CSK के खिलाफ, 2nd मैच 25 मार्च 2024 को PBKS के खिलाफ, 29 मार्च 2024 को 3rd मैच KKR के खिलाफ, 4th मैच 02 अप्रैल 2024 को LSG के खिलाफ, 5th मैच 06 अप्रैल 2024 को RR के खिलाफ, 6th मैच 11 अप्रैल 2024 को MI के खिलाफ, 7th मैच 15 अप्रैल 2024 को SRH के खिलाफ, 8th मैच 21 अप्रैल 2024 को KKR के खिलाफ, 9th मैच 25 अप्रैल 2024 को SRH के खिलाफ, 10th मैच 28 अप्रैल 2024 को GT के खिलाफ, 11th मैच 04 मई 2024 को GT के खिलाफ, 12th मैच 09 मई 2024 को PBKS के खिलाफ, 13th मैच 12 मई 2024 को DC के खिलाफ, और 14th मैच 18 मई 2024 को CSK के खिलाफ खेलेंगे।

Bangalore Ka Captain Kaun Hai– आईपीएल 2024 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर टीम की कमान फाफ डु प्लेसिस के हाथ में हैं, जो साल 2022 से टीम के कप्तान हैं। आईपीएल 2023 तक फाफ डु प्लेसिस ने कुल 28 मैच खेले हैं, जिसमें 14 मैच बैंगलौर की टीम ने जीते हैं और 14 मैच बैंगलौर ने हारे हैं।

बेंगलुरु का कप्तान कौन है – Bangalore Ka Captain Kaun Hai

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की पुरुष टीम ने साल 2008 से लेकर 2024 तक कुल अपने 7 कप्तान बदले हैं, जिसमें सबसे पहले राहुल द्रविड़ टीम के कप्तान थे, इसके बाद केविन पीटरसन, अनिल कुंबले, डेनियल विटोरी, विराट कोहली, शेन वॉटसन और अब फाफ डु प्लेसिस टीम के कप्तान हैं।

बेंगलुरु कप्तानसालमैचजीताहारा
राहुल द्रविड़2008- 200814410
केविन पीटरसन2009-2009624
अनिल कुंबले2009-2010351916
डेनियल विटोरी2011-2012281513
विराट कोहली2011-20231436670
शेन वॉटसन2017-2017312
फाफ डु प्लेसिस2022-2024281414

Leave a Comment