हैदराबाद में कौन-कौन खिलाड़ी है

साल 2024 में हैदराबाद आईपीएल टीम की कमान आईपीएल के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी पैट कमिंस के खिलाफ हैं, जो अपनी टीम को बढ़िया परफॉरमेंस के साथ मैच जीता रहे हैं। पैट कमिंस को हैदराबाद ने 20 करोड़ 50 लाख रूपये में ख़रीदा था। आईपीएल 2024 के लिए हैदराबाद की टीम ने मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, और ट्रैविस हेड कुल 3 ओपनर बल्लेबाज हैं। अब आप सनराइजर्स हैदराबाद खिलाड़ी 2024 लिस्ट यहाँ देख सकते हैं-

सनराइजर्स हैदराबाद खिलाड़ी 2024

हैदराबाद की आईपीएल टीम में बल्लेबाजों की लिस्ट में एडेन मार्कराम, अब्दुल समद, राहुल त्रिपाठी, मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह, ट्रैविस हेड, इनके बाद विकेटकीपर में हेनरिक क्लासेन और उपेन्द्र यादव हैं, आलराउंडर में ग्लेन फिलिप्स, नितीश रेड्डी, शाहबाज़ अहमद, अभिषेक शर्मा, मार्को जानसन, वॉशिंगटन सुंदर, सनवीर सिंह, वानिंदु हसरंगा, और आखिर में गेंदबाजों की लिस्ट में भुवनेश्‍वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, टी नटराजन, फजलहक फारूकी, पैट कमिंस, जयदेव उनादकट, झटवेध सुब्रमण्यन, आकाश महाराज सिंह शामिल हैं।

संख्याहैदराबाद खिलाड़ी 2024रोलदेश
1एडेन मार्करामबल्लेबाजदक्षिण अफ्रीका
2अब्दुल समदबल्लेबाजइंडिया
3राहुल त्रिपाठीबल्लेबाजइंडिया
4मयंक अग्रवालबल्लेबाजइंडिया
5अनमोलप्रीत सिंहबल्लेबाजइंडिया
6ट्रैविस हेडबल्लेबाजऑस्ट्रेलिया
7हेनरिक क्लासेनविकेटकीपरदक्षिण अफ्रीका
8उपेन्द्र यादवविकेटकीपरइंडिया
9ग्लेन फिलिप्सआलराउंडरन्यूज़ीलैंड
10नितीश रेड्डीआलराउंडरइंडिया
11शाहबाज़ अहमदआलराउंडरइंडिया
12अभिषेक शर्माआलराउंडरइंडिया
13मार्को जानसनआलराउंडरदक्षिण अफ्रीका
14वॉशिंगटन सुंदरआलराउंडरइंडिया
15सनवीर सिंहआलराउंडरइंडिया
16वानिंदु हसरंगाआलराउंडरश्रीलंका
17भुवनेश्‍वर कुमारगेंदबाजइंडिया
18मयंक मारकंडेगेंदबाजइंडिया
19उमरान मलिकगेंदबाजइंडिया
20टी नटराजनगेंदबाजइंडिया
21फजलहक फारूकीगेंदबाजअफ़ग़ानिस्तान
22पैट कमिंसगेंदबाजऑस्ट्रेलिया
23जयदेव उनादकटगेंदबाजइंडिया
24झटवेध सुब्रमण्यनगेंदबाजहांगकांग
25आकाश महाराज सिंहगेंदबाजइंडिया

KheloHit Hindi सवाल जवाब

हैदराबाद में कौन-कौन खिलाड़ी है?

हैदराबाद आईपीएल टीम के लिए पैट कमिंस को टीम का कप्तान बनाया गया हैं, इससे पहले साल 2023 में टीम की कप्तानी एडेन मार्कराम के पास थी। पैट कमिंस अभी तक अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया टीम को टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी और वर्ल्ड कप का ख़िताब भी जीता चुके हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद खिलाड़ी 2024- एडेन मार्कराम, अब्दुल समद, राहुल त्रिपाठी, मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह, ट्रैविस हेड, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), उपेन्द्र यादव (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, नितीश रेड्डी, शाहबाज़ अहमद, अभिषेक शर्मा, मार्को जानसन, वॉशिंगटन सुंदर, सनवीर सिंह, वानिंदु हसरंगा, भुवनेश्‍वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, टी नटराजन, फजलहक फारूकी, पैट कमिंस (कप्तान), जयदेव उनादकट, झटवेध सुब्रमण्यन, आकाश महाराज सिंह.

Leave a Comment