गुजरात टीम के कप्तान

गुजरात की आईपीएल टीम साल 2022 से आईपीएल खेल रही हैं और साल 2024 का आईपीएल इसका तीसरा सीजन हैं। पिछले दो सीजन में गुजरात फाइनल में पहुंच चुकी हैं, जिसमें पहला सीजन गुजरात ने जीता और दूसरे सीजन के फाइनल मैच में गुजरात की टीम को चेन्नई से हार का सामना करना पड़ा। इस पोस्ट में हम जान लेते हैं की गुजरात का कप्तान कौन है – Gujarat Ka Captain Kaun Hai

गुजरात का कप्तान कौन है – Gujarat Ka Captain Kaun Hai

गुजरात कप्तानअवधिमैचजीताहाराटाईनो रिजल्टW/L%W%L%नो रिजल्ट%
हार्दिक पंड्या2022-2331229002.4470.9629.030.0070.96
राशिद खान2022-23211001.0050.0050.000.0050.00
शुबमन गिल2024-241046000.6640.0060.000.0040.00

गुजरात टाइटंस का कप्तान कौन है – Gujarat Titans Ka Captain Kaun Hai

गुजरात टाइटंस की टीम ने हार्दिक पंड्या की कप्तानी में साल 2022 के आईपीएल फाइनल मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम को फाइनल में हराकर अपना पहला ख़िताब जीता था। इसके बाद आईपीएल 2023 में भी टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या थे, जिनकी कप्तानी में एक बार टीम फाइनल में पहुंची थी, लेकिन गुजरात की टीम चेन्नई की टीम से फाइनल मैच में 5 विकेट से हार गयी थी और आईपीएल 2023 की रनर अप रही।

Gujarat Ka Captain Kaun Hai– आईपीएल 2024 में हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस की टीम ने ऑक्शन से पहले 15 करोड़ रूपये में खरीद लिया था, जिसके बाद गुजरात की मैनेजमेंट टीम ने शुभमन गिल को टीम का कप्तान बनाया था। शुभमन एक भारतीय बल्लेबाज हैं. जो टीम में ओपनिंग करते हैं और गुजरात की टीम में भी वो एक ओपनर हैं।

Leave a Comment