राजस्थान रॉयल्स का कप्तान कौन है

राजस्थान रॉयल्स की आईपीएल टीम में कुल 22 खिलाड़ी हैं। राजस्थान की आईपीएल टीम अभी तक एक ख़िताब जीत चुकी हैं, जोकि साल 2008 में शेन वार्न की कप्तानी में जीता था। राजस्थान टीम की खिलाड़ियों की लिस्ट में संजू सेमसन सबसे महंगे खिलाड़ी हैं, जिन्हे टीम ने 14.00 करोड़ रूपये में ख़रीदा था। राजस्थान का कप्तान कौन है – RR Ka Captain Kaun Hai 2024

राजस्थान रॉयल्स कप्तान – Rajasthan Ka Captain Kaun Hai

साल 2020 से अगर हम बात करे तो 2020 में राजस्थान के कप्तान स्टीवन स्मिथ थे और इसके बाद 2021 आईपीएल में टीम ने उन्हें रिलीज़ कर दिया था तब उनके स्थान पर संजू सेमसन को टीम की कमान सौपी गयी थी। राजस्थान की टीम आईपीएल के पहले सीजन 2008 में विजेता रही थी और तब से लेकर अब तक वो एक भी बार आईपीएल नहीं जीत पायी है।

Rajasthan Ka Captain Kaun Hai– आईपीएल 2024 के लिए राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान का नाम संजू सैमसन है, वो एक बेहतरीन विकेट कीपर बल्लेबाज है और आईपीएल 2021 से राजस्थान टीम की कप्तानी कर रहे हैं। आईपीएल 2022 में राजस्थान ने संजू को 14 करोड़ रूपये में रिटेन किया हैं।

राजस्थान का कप्तान कौन है – RR Ka Captain Kaun Hai 2024

राजस्थान कप्तानअवधिमैचजीताहाराटाईनो रिजल्टW/LW%L%नो रिजल्ट%%
एसके वार्न2008-2011563124101.2955.3542.850.0056.25
एसआर वॉटसन2008-201521711210.6333.3352.384.7640.00
आर द्रविड़2012-2013402317001.3557.5042.500.0057.50
एसपीडी स्मिथ2014-2020271511011.3655.5540.743.7057.69
एएम रहाणे2018-201924915000.6037.5062.500.0037.50
एसवी सैमसन2021-2024543024001.2555.5544.440.0055.55

KheloHit Hindi सवाल जवाब

  1. राजस्थान रॉयल्स का कप्तान कौन है?

    Rajasthan Royals Ka Captain Kaun Hai– आईपीएल 2024 के लिए राजस्थान की आईपीएल टीम की कप्तानी संजू सेमसन के पास है, जो 2021 से टीम के कप्तान हैं।

Leave a Comment