लखनऊ टीम का कप्तान कौन है

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आईपीएल में कुल 25 खिलाड़ियों के साथ खेल रही हैं, जिसमें टीम में कुल 3 विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, और 3 ही बल्लेबाज हैं, इनके अलावा टीम में 9 आलराउंडर और 10 गेंदबाज हैं। आईपीएल 2024 की ऑक्शन में टीम ने कुल 6 खिलाड़ियों को ख़रीदा था, जिसमें शिवम मावी, एम. सिद्धार्थ, डेविड विली, एश्टन टर्नर, अर्शिन कुलकर्णी और मो. अरशद खान का नाम शामिल हैं। चलिए अब इन सबके बाद जान लेते हैं की लखनऊ का कप्तान कौन है – Lucknow Ka Captain Kaun Hai IPL 2024

लखनऊ सुपर जायंट्स कप्तान – Lucknow Ka Kaptan Kaun Hai

विवरणजानकारी
टीमलखनऊ सुपर जायंट्स
फॉउण्डेड25, अक्टूबर 2021
कोचजस्टिन लैंगर
चैयरमेनसंजीव गोयनका
ओनरआरपीएसजी समूह
लखनऊ सुपर जायंट्स कप्तानकेएल राहुल

लखनऊ का कप्तान कौन है – Lucknow Ka Captain Kaun Hai IPL 2024

आईपीएल 2024 के लिए लखनऊ की आईपीएल टीम में देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, एश्टन टर्नर, केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, दीपक हुडा, के गौतम थमराई कन्नन, क्रुणाल पंड्या, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, प्रेरक मांकड़, युद्धवीर सिंह चरक, डेविड विली, अर्शिन कुलकर्णी, मार्क वुड, मणिमारन सिद्धार्थ, मयंक यादव, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, नवीन-उल-हक, शिवम मावी, और अरशद खान खिलाड़ी हैं।

Lucknow Ka Kaptan Kaun Hai– लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम साल 2022 से इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रही हैं, जिसमें केएल राहुल को टीम के मैनेजमेंट ने सबसे पहले ख़रीदा था और जब से लेकर अब तक राहुल टीम के कप्तान हैं। अब साल 2024 में भी केएल राहुल लखनऊ टीम के कप्तान हैं, जो अभी तक खेले जा चुके पिछले आईपीएल में दोनों बार लखनऊ की टीम को प्लेऑफ में पहुंचा चुके हैं।

KheloHit Hindi सवाल जवाब

  1. लखनऊ टीम का कप्तान कौन है 2024?

    LSG Ka Captain Kaun Hai– साल 2022, और 2023 के बाद अब 2024 में भी केएल राहुल लखनऊ टीम के कप्तान हैं, जो अभी तक खेले जा चुके पिछले आईपीएल में दोनों बार लखनऊ की टीम को प्लेऑफ में पहुंचा चुके हैं।

Leave a Comment