लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आईपीएल 2022 से खेल रही हैं, पिछले दो साल में लखनऊ की टीम दोनों बार ही आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंची हैं, लेकिन फाइनल में नहीं पहुंची। लखनऊ आईपीएल टीम के कोच जस्टिन लैंगर, चैयरमेन संजीव गोयनका, और टीम के कप्तान केएल राहुल हैं। अब इन सबके बाद चलिए जान लेते हैं की लखनऊ टीम के मालिक कौन है – Lucknow Team Ke Malik Kaun Hai
लखनऊ आईपीएल टीम का मालिक कौन है – Lucknow IPL Team Ka Malik Kaun Hai
साल 2021 में आईपीएल की दो टीमों के लिए ऑक्शन किया गया था, जिसमें काफी कम्पनियों ने हिस्सा लिया था। फाइनल टीम ऑक्शन में गुजरात के अहमदाबाद शहर और उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर की टीम को ख़रीदा गया था, जिसके बाद अहमदाबाद की टीम का नाम गुजरात टाइटंस और लखनऊ शहर की टीम का नाम लखनऊ सुपर जायंट्स रखा गया था। इसमें गुजरात टीम को 5600 करोड़ रूपये में और लखनऊ टीम को 7090 करोड़ रूपये में ख़रीदा गया था।
लखनऊ टीम के मालिक कौन है – Lucknow Team Ke Malik Kaun Hai
साल 2022 में लखनऊ की आईपीएल टीम चौथी सबसे बड़ी वैल्युएबल टीम थी, जिसका वैल्यूएशन 1.075 मिलियन रूपये अनुमानित किया गया था, जिसे साल 2021 में आरपीजीएस ग्रुप (RPGS Group) के तहत संजीव गोयनका (Sanjiv Goyanka) ने ख़रीदा था। चलिए अब जान लेते हैं की लखनऊ आईपीएल टीम का मालिक कौन है – Lucknow Kiski Team Hai
Lucknow IPL Team Ka Malik Kaun Hai- संजीव गोयनका लखनऊ सुपर जायंट्स मालिक और एक भारतीय बिज़नेसमेन भी हैं। उनका जन्म 29 जनवरी, 1961 को कोलकाता में, भारत में प्रसिद्ध भारतीय औद्योगिक और सेवा समूह आरपीजी एंटरप्राइज के संस्थापक राम प्रसाद गोयनका के घर हुआ था। संजीव गोयनका की वर्तमान कुल संपत्ति 2.1 बिलियन डॉलर यानी 16,500 करोड़ रुपये है। वह भारत के 83वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं।
KheloHit Hindi सवाल जवाब
-
लखनऊ टीम का मालिक कौन है?
Lucknow Team Ka Malik Kaun Hai– संजीव गोयनका ने लखनऊ की टीम को आईपीएल की टीम ऑक्शन में 7090 करोड़ रूपये में ख़रीदा था। संजीव गोयनका देश के बड़े उद्योगपतियों में शुमार हैं, इससे पहले संजीव गोयनका आईपीएल में 2016 और 2017 में राइसिंग पुणे सुपरजॉइंट्स के मालिक भी रह चुके हैं।