इंडिया अफ़ग़ानिस्तान का मैच कौन से चैनल पर आएगा

भारतीय क्रिकेट टीम और अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच 3 टी20 मैचों की श्रंख्ला के लिए भारत के कप्तान रोहित शर्मा और अफ़ग़ानिस्तान के कप्तान इब्राहिम जादरान होंगे, यह सीरीज 11 जनवरी 2024, गुरुवार से लेकर 17 जनवरी 2024, बुधवार तक चलेगी, इस सीरीज के लिए हमे जान लेना चाहिए की इंडिया अफ़ग़ानिस्तान का मैच कौन से चैनल पर आएगा 2024 – India vs Afghanistan Kon Se Channel Par Aayega

इंडिया अफ़ग़ानिस्तान 2024

विवरणजानकारी
टूर्नामेंटअफ़ग़ानिस्तान का भारत दौरा 2024
टीमेंइंडिया और अफ़ग़ानिस्तान
तारीख17 जनवरी 2024, बुधवार
मैचपहला टी20 2024
कप्तानरोहित शर्मा (भारत), और इब्राहिम जादरान (अफ़ग़ानिस्तान)
मैच का समयशाम 7:00 बजे
मैच में टॉस का समयशाम 6:30 बजे
मैच का स्टेडियमपंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली
IND vs AFG Kon Se Channel Par Aayega

इंडिया अफ़ग़ानिस्तान का मैच कौन से चैनल पर आएगा 2024 – India vs Afghanistan Kon Se Channel Par Aayega 2024

एशिया कप 2023 के बाद से टीम इंडिया के होने वाले अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू मैचों को दिखाने के लिए मीडिया अधिकार, Viacom18 ने खरीद लिए थे, जिसके लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड को कुल 5,963 करोड़ का पेमेंट किया गया था। ये मीडिया अधिकार, अगले 5 सालों (सितंबर 2023 से मार्च 2028) के लिए वैध हैं।

IND vs AFG Kon Se Channel Par Aayega 2024- भारत और अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच सभी टी20 मैच Viacom18 के चैनल कलर्स सिनेप्लैक्स पर हिंदी भाषा में दिखाए जायेंगे। इसके अलावा अगर आप भारत की अन्य भाषाओं में मैच को लाइव देखना चाहते हैं तो आप स्पोर्ट्स 18 कन्नड़, स्पोर्ट्स 18 तमिल व स्पोर्ट्स 18 तेलगु चैनल पर मैच को लाइव देख सकते है, वही अंगेजी भाषा में मैच को देखने के लिए आप स्पोर्ट्स 18 इंग्लिश चैनल पर मैच देख पाएंगे।

अगर आप भारत अफ़ग़ानिस्तान टी20 सीरीज के मैच को ओटीटी प्लेटफार्म के माध्यम से लाइव देखना चाहते हैं तो आपको जिओ सिनेमा का ऐप डाउनलोड करना होगा या अपने स्मार्ट टीवी पर जिओ सिनेमा ओटीटी प्लेटफार्म लगाना होगा। जिओ सिनेमा एक बार फिर फ्री में इंडिया के मैचों का प्रसारण करेगा। जिओ सिनेमा पर कुल 11 भाषाओं में मैच को लाइव दिखाया जायेगा।

इंडिया अफ़ग़ानिस्तान का मैच कौन से चैनल पर आएगा 2024 – India vs Afghanistan Kon Se Channel Par Aayega 2024

Leave a Comment