आज का मैच कौन से चैनल पर आ रहा है

टी20 वर्ल्ड कप का नौवा सीजन इस बार अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जा रहा हैं, जिसकी शुरुआत 1 जून से हो चुकी हैं और फाइनल मैच 29 जून को खेला जायेगा। वर्ल्ड कप का लाइव प्रसारण भारत, अमेरिका और वेस्टइंडीज सहित बहुत से देशों में किया जायेगा। T20 World Cup मैच को देखने के लिए जान लेते हैं की आज का मैच कौन से चैनल पर आ रहा है – Aaj Ka Match Kaun Se Channel Per a Raha Hai

आज का मैच – Aaj Ka Match

T20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 55 मैच खेले जायेंगे, इन 55 मैचों में 17 जून तक कुल 40 ग्रुप मैच खेले जायेंगे, इसके बाद हर ग्रुप में से टॉप की दो टीमें सुपर 8 मैचों के लिए क्वालीफाई करेंगी, सुपर 8 के मैच 24 जून 2024 तक खेले जायेंगे। इन सबके बाद 26 जून को पहला सेमीफाइनल मैच, 27 जून को दूसरा सेमीफाइनल मैच और अंत में 29 जून को फाइनल मैच खेला जायेगा।

टी20 विश्व कप 2024 के 2 मैच 24 जून 2024, सोमवार को खेले जाएंगे, पहला मैच ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत के बीच डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया में खेला जाएगा और दूसरा मैच अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच अर्नोस वेले ग्राउंड किंग्सटाउन, सेंट विंसेंट में खेला जाएगा।

विवरणजानकारी
लीगT20 वर्ल्डकप 2024
तारीख और दिन24 जून 2024, सोमवार
मैचपहला मैच- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, सुपर 8 ग्रुप 1
दूसरा मैच- अफ़गानिस्तान बनाम बांग्लादेश, सुपर 8 ग्रुप 1
कप्तानपहला मैच- मिशेल मार्श (ऑस्ट्रेलिया) और रोहित शर्मा (भारत)
दूसरा मैच- राशिद खान (अफगानिस्तान) और नजीमुल हुसैन शांतो (बांग्लादेश)
मैच का समयपहला मैच- 8:00 PM
दूसरा मैच- 6:00 AM (25 जून)
टॉस का समयपहला मैच- शाम 7:30 बजे
दूसरा मैच- सुबह 5:30 बजे (25 जून)

आज का मैच कौन से चैनल पर आ रहा है – Aaj Ka Match Kaun Se Channel Per a Raha Hai

अगर सबसे पहले हम भारत में वर्ल्ड कप के लाइव प्रसारण की बात करें तो इसके सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिस्नी हॉटस्टार पर दिखाए जायेंगे। स्टार स्पोर्ट्स पर आप हिंदी और अंग्रेजी भाषा के अलावा तमिल, तेलगु और कन्नड़ भाषा में भी देख सकते हैं।

पाकिस्तान में वर्ल्ड कप के मैच पीटीवी स्पोर्ट्स और टेन स्पोर्ट्स पर दिखाए जायेंगे।

अमेरिका और कनाडा में मैच विलो टीवी पर दिखाए जायेंगे।

ईएसपीएन कैरिबियन वेस्ट इंडीज में वर्ल्ड कप के मैच लाइव दिखायेगा।

इंग्लैंड के क्रिकेट फैंस, टी20 वर्ल्ड कप के नौवे संस्करण का लाइव टेलीकास्ट स्काई स्पोर्ट्स, स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट, स्काई स्पोर्ट्स मेन इवेंट, स्काई स्पोर्ट्स एक्शन (Sky Sports, Sky Sports Cricket, Sky Sports Main Event, Sky Sports Action ) पर देख सकते हैं, वही डिजिटल लाइव मैच देखने के लिए स्काईगो, नाउ और स्काई स्पोर्ट्स ऐप (SkyGO, NOW and Sky Sports App) पर मैच लाइव आएंगे।

ऑस्ट्रेलिया में लाइव मैच देखने के लिए आप अमेज़ॉन पर वर्ल्ड कप का लाइव मैच देख सकते हैं और न्यूजीलैंड में देखने के लिए स्काई स्पोर्ट्स न्यूज़ीलैण्ड पर लाइव मैच दिखाए जायेंगे।

देशचैनलओटीटी प्लेटफॉर्म
भारतस्टार स्पोर्ट्स नेटवर्कडिज़्नी + हॉटस्टार
पाकिस्तानपीटीवी और टेन स्पोर्ट्समायको और तमाशा ऐप्स
संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडाविलो टीवी
वेस्ट इंडीजईएसपीएनईएसपीएन प्ले कैरेबियन ऐप
इंगलैंडस्काई स्पोर्ट्स, स्काई स्पोर्ट्स एक्शन, स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेटस्काईगो और स्काई स्पोर्ट्स ऐप
ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंडस्काई स्पोर्ट्स एनजेड
दक्षिण अफ्रीका, युगांडा और नामीबियासुपरस्पोर्ट
संयुक्त अरब अमीरात और संपूर्ण मेना क्षेत्रस्टारज़प्लेक्रिकलाइफ मैक्स और क्रिकलाइफ मैक्स2
श्रीलंकामहाराजा टीवी, सिरसा और शक्ति टीवी

KheloHit Hindi सवाल जवाब

  1. फ्री डिश पर कौन से चैनल पर मैच आ रहा है?

    अगर सबसे पहले हम भारत में वर्ल्ड कप के लाइव प्रसारण की बात करें तो इसके सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिस्नी हॉटस्टार पर दिखाए जायेंगे। स्टार स्पोर्ट्स पर आप हिंदी और अंग्रेजी भाषा के अलावा तमिल, तेलगु और कन्नड़ भाषा में भी देख सकते हैं।

Leave a Comment