आईपीएल 2024 में राजस्थान की टीम में कुल 22 खिलाड़ी हैं, जिसमें यशस्वी जयसवाल व जोस बटलर टीम के ओपनर बल्लेबाज हैं और टीम में कुल 5 विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, कुणाल सिंह राठौड़, जोस बटलर और टॉम कोहलर-कैडमोर हैं। संजू सेमसन टीम के विकेटकीपर के साथ साथ टीम के कप्तान भी हैं और वो राजस्थान के सबसे महंगे खिलाड़ी भी हैं, जिन्हे ऑक्शन में में 14.00 करोड़ रूपये में ख़रीदा गया था।
आईपीएल 2024 की ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स के मालिकों ने कुल 5 खिलाड़ियों को ख़रीदा था, जिसमें रोवमैन पॉवेल (7.40 करोड़), शुभम दुबे (5.80 करोड़), नंद्रे बर्गर (50 लाख), टॉम कोहलर-कैडमोर (40 लाख), और आबिद मुश्ताक (20 लाख) को खरीदा गया था। साल 2024 के आईपीएल में राजस्थान की टीम बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रहीं हैं। RR का मालिक कौन है 2024 – RR Kiski Team Hai
राजस्थान का मालिक कौन है – RR Ka Malik Kaun Hai
- राजस्थान रॉयल्स की फ्रैंचाइज़ी को साल 2008 में ख़रीदा गया था
- पहले ही साल टीम ने अपनी एकमात्र आईपीएल ट्रॉफी भी जीती था।
- राजस्थान रॉयल्स की फ्रैंचाइज़ी राजस्थान के शहर जयपुर (Jaipur) की हैं, यह आईपीएल की शुरुआती 8 टीमों में सबसे सबसे सस्ती थी
- राजस्थान रॉयल्स की फ्रैंचाइज़ी को “इमर्जिंग मीडिया” (Emerging Media) ने 67 मिलियन डॉलर में ख़रीदा गया था।
- कुछ समय बाद राजकुंद्रा और शिल्पा शेट्टी ने इसमें हिस्सा ले लिया था और वो 2015 तक इसके जॉइंट ओनर बन गए थे।
RR का मालिक कौन है 2024 – RR Kiski Team Hai
राजस्थान रॉयल्स की फ्रैंचाइज़ी को साल 2008 में ख़रीदा गया था, पहले ही साल टीम ने अपनी एकमात्र आईपीएल ट्रॉफी भी जीती था। राजस्थान रॉयल्स की फ्रैंचाइज़ी राजस्थान के शहर जयपुर की हैं, यह आईपीएल की शुरुआती 8 टीमों में सबसे सबसे सस्ती थी, जिसे “इमर्जिंग मीडिया” (Emerging Media) ने 67 मिलियन डॉलर में ख़रीदा गया था। बाद में राजकुंद्रा और शिलपा शेट्टी ने इसमें हिस्सा ले लिया था और वो 2015 तक इसके जॉइंट ओनर बन गए थे।
RR Ka Malik Kaun Hai- आज राजस्थान रॉयल्स की टीम के मालिक मनोज बडले (Manoj Badale) हैं, जो इमर्जिंग मीडिया के मालिक हैं और इनका राजस्थान रॉयल्स में 65% हिस्सा हैं। लचलान मर्डोक (Lachlan Murdoch) व रेड बर्ड कैपिटल (Red Bird Capitals) का भी राजस्थान की फ्रैंचाइज़ी में हिस्सा हैं।