आईपीएल 2024 कब शुरू होगा

जैसा की आपको पता हैं की महिला आईपीएल की शुरुआत 23 फरवरी से हो चुकी हैं और इसके सभी मैच बड़े ही रोमांचक चल रहे हैं, अब इसके साथ ही आप सभी को बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार हैं पुरुष आईपीएल के चालू होने का। साल 2024 में होने वाला आईपीएल 17वॉ सीजन होगा, जिसमें कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी।साल 2024 के आईपीएल के लिए बीसीसीआई ने शेड्यूल भी जारी कर दिया हैं, तो चलिए इस पोस्ट में हम जानते हैं की आईपीएल कब शुरू होगा 2024 – IPL Kab Shuru Hoga.

आईपीएल 2024 कब शुरू होगा – IPL 2024 Kab Se Shuru Hoga

विवरणजानकारी
टूर्नामेंटइंडियन प्रीमियर लीग
(17वॉ एडिशन)
साल2024
टीमें10 टीमें
वेन्यूभारत
कुल मैच74 मैच
आईपीएल 2024 कब शुरू होगा
(IPL 2024 Kab Se Shuru Hoga)
22 मार्च 2024, शुक्रवार
फाइनल मैच26 मई 2024, रविवार

आईपीएल कब शुरू होगा 2024 – IPL Kab Shuru Hoga

साल 2024 में भारत में लोकसभा चुनाव होने हैं, जो आईपीएल के समय यानि मार्च से मई के बीच में ही होंगे, बीसीसीआई ने लोकसभा चुनाव को नज़र में रखते हुए, अभी केवल आईपीएल के 21 मैचों का शेड्यूल जारी किया हैं, जिसके हिसाब से सभी टीमें 3-5 मैच तक खेलेंगी। बाकि बचे मैचों का शेड्यूल बीसीसीआई द्वारा जल्द ही जारी किया जायेगा।

IPL 2024 Kab Hoga– बीसीसीआई द्वारा जारी किये गए शेड्यूल के हिसाब से 22 मार्च से आईपीएल 2024 की शुरुआत चेन्नई और बेंगलुरु के मैचों से होगी, को चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में रात को 8 बजे से चालू होगा। इसमें अभी शुरुआत में केवल 21 मैच खेले जायेंगे, जिसका फाइनल मैच 26 मई 2024, रविवार के दिन खेला जायेगा। सभी 21 मैच 17 दिनों के अंदर 10 टीमों के बीच भारत के अलग अलग 10 शहरों में खेले जायेंगे। इस आईपीएल के पहले मैच को छोड़कर बाकि सभी मैच या तो रात को 7 बजकर 30 मिनट पर चालू होंगे या फिर दोपहर को 3 बजकर 30 मिनट पर चालू होंगे।

KheloHit Hindi सवाल जवाब

  1. आईपीएल मैच कब है?

    IPL 2024 Kab Hoga– आईपीएल के 17 वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च 2024, शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के बीच मैच से होगी। आईपीएल का पहला मैच एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई में खेला जायेगा। इस मैच में चेन्नई की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी के पास और बैंगलोर की कप्तानी फॉफ डु प्लेसिस के पास होगी।

  2. 2024 आईपीएल कब शुरू होगा?

    2024 Ka IPL Kab Shuru Hoga- आईपीएल शेड्यूल के हिसाब से 22 मार्च से आईपीएल 2024 की शुरुआत चेन्नई और बेंगलुरु के मैचों से होगी, को चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में रात को 8 बजे से चालू होगा।  इसमें अभी शुरुआत में केवल 21 मैच खेले जायेंगे, जिसका फाइनल मैच 26 मई 2024, रविवार के दिन खेला जायेगा।

Leave a Comment