भारत वर्सेस यूएसए मैच T20 World Cup

अमेरिका और वेस्टइंडीज के देश पहले बार मिलकर साल 2024 के टी20 वर्ल्ड कप को होस्ट करेंगे। अमेरिका में पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी अमेरिका की टीम सबसे पहला मैच खेलेगी, जोकि एक जून को खेला जायेगा।

इंडिया यूएसए का मैच कब है – India vs USA Ka Match Kab Hai T20 World Cup 2024

विवरणजानकारी
मैचसंयुक्त राज्य अमेरिका बनाम भारत, 25वां मैच, ग्रुप ए
तारीख12 जून 2024, बुधवार
वेन्यूनासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क
कप्तानअमेरिका– मोनाक पटेल

भारत- रोहित शर्मा
मैच का समयशाम के 8:00 बजे

टी20 वर्ल्ड कप में भारत और यूएसए का मैच कब है – Bharat and USA Ka Match Kab Hai

भारत और अमेरिका की टीमें टी20 विश्व कप 2024 के ग्रुप ऐ में खेल रही हैं, जिसमें इनके साथ पाकिस्तान, कनाडा और आयरलैंड की क्रिकेट टीम भी शामिल हैं। वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज मैचों में हर टीम एक दूसरे से एक एक मैच खेलेगी, इंडिया की टीम का पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ, दूसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ, तीसरा मैच अमेरिका के खिलाफ और चौथा ग्रुप मैच कनाडा के खिलाफ खेलेगी। तो चलिए इस पोस्ट में हम जान लेते हैं की इंडिया यूएसए का मैच कब है – India vs USA Ka Match Kab Hai T20 World Cup 2024

  • इंडिया और अमेरिका के बीच टी20 वर्ल्ड कप का 25वॉ मैच खेला जायेगा।
  • यह मैच 12 जून, बुधवार के दिन न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खला जायेगा।
  • मैच के समय की बात करें तो यह मैच भारत के समय के अनुसार रात को 8 बजे से चालू होगा और हमेशा की तरह इस टी20 मैच का टॉस भी 30 मिनट पहले किया जायेगा।
  • भारत अमेरिका के बीच टी20 क्रिकेट मैच के लिए कप्तान भारत की तरफ से रोहित शर्मा और अमेरिका की तरफ से मोनाक पटेल होंगे।

भारत वर्सेस यूएसए खिलाड़ी लिस्ट

भारत खिलाड़ी लिस्ट 2024

  • रोहित शर्मा (कप्तान)- बल्लेबाज
  • यशस्वी जयसवाल- बल्लेबाज
  • विराट कोहली- बल्लेबाज
  • सूर्यकुमार यादव- बल्लेबाज
  • हार्दिक पंड्या (उपकप्तान)- आलराउंडर
  • शिवम दुबे- आलराउंडर
  • रवींद्र जड़ेजा- आलराउंडर
  • अक्षर पटेल- आलराउंडर
  • ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
  • संजू सैमसन (विकेटकीपर)
  • कुलदीप यादव- गेंदबाज
  • युजवेंद्र चहल- गेंदबाज
  • अर्शदीप सिंह- गेंदबाज
  • जसप्रित बुमरा- गेंदबाज
  • मोहम्मद सिराज- गेंदबाज

यूएसए खिलाड़ी लिस्ट 2024

  • एरोन जोन्स- बल्लेबाज
  • मिलिंद कुमार- बल्लेबाज
  • नितीश कुमार- बल्लेबाज
  • स्टीवन टेलर- बल्लेबाज
  • कोरी एंडरसन- आलराउंडर
  • हरमीत सिंह- आलराउंडर
  • निसर्ग पटेल- आलराउंडर
  • शैडली वैन शल्कविक- आलराउंडर
  • मोनांक पटेल (सी)- विकेटकीपर
  • एंड्रीज़ गौस- विकेटकीपर
  • शायन जहांगीर-विकेटकीपर
  • अली खान- गेंदबाज
  • जसदीप सिंह- गेंदबाज
  • नोस्थुश केन्जिगे- गेंदबाज
  • सौरभ नेत्रवलकर- गेंदबाज

Leave a Comment