भारत कनाडा का मैच कितने बजे शुरू होगा

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और कनाडा की टीम ग्रुप ऐ में शामिल हैं, जिसमें इन दो टीमों के अलावा अमेरिका, पाकिस्तान, और आयरलैंड की टीमें भी हैं। पांच टीमों में भारत की टीम अपने ग्रुप की अंक तालिका में पहले नंबर पर हैं, जिसने अभी तक अपने खेले हुए सभी मैच जीते हैं। वही कनाडा की टीम ने एक मात्र मैच आयरलैंड के खिलाफ जीता हैं।

भारत की टीम अपने ग्रुप से सुपर 8 राउंड के लिए क्वालीफाई हो चुकी हैं और अब भारत की टीम का अगला मैच कनाडा से होगा, जो ग्रुप स्टेज का भारतीय टीम का आखिरी मैच होगा, इस मैच के लिए भारत की टीम के कप्तान रोहित शर्मा और कनाडा की टीम के कप्तान साद बिन जफर होंगे। इस पोस्ट में आप जान सकते हैं की इंडिया कनाडा का मैच कितने बजे से है – India vs Canada Ka Match Kitne Baje Se Hai

भारत कनाडा का मैच कब शुरू होगा – India Canada Ka Match Kab Hoga

विवरणजानकारी
मैच संख्या33वां मैच
ग्रुपग्रुप ए
टीमेंभारत बनाम कनाडा
तारीख15 जून 2024, शनिवार
कप्तानरोहित शर्मा (भारत) और साद बिन जफर (कनाडा)
वेन्यूसेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा
मैच का समयशाम के 8:00 बजे

इंडिया कनाडा का मैच कितने बजे से है – India vs Canada Ka Match Kitne Baje Se Hai

भारत की टीम ने 20-20 World Cup 2024 में अभी तक कुल 3 मैच खेले है और तीनो मैच ही जीते हैं, जिसके बाद वो अंक तालिका में पहले नंबर पर हैं, वही कनाडा की टीम ने वर्ल्ड कप में अभी तक कुल 3 मैच खेले हैं, जिसमें कनाडा को केवल 1 में जीत मिली हैं, जिसके बाद कनाडा की टीम अंक तालिका में चौथे नंबर पर हैं।

India Canada Ka Match Kab Hoga- भारतीय क्रिकेट टीम और कनाडा क्रिकेट टीम के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 33वां मैच 15 जून 2024, शनिवार को फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल में खेला जायेगा। यह मैच भारत के समयअनुसार रात के 8 बजे से चालू होगा, जिसका टॉस मैच से ठीक 30 मिनट पहले यानि 7 बजकर 30 मिनट पर किया जायेगा।

KheloHit Hindi सवाल जवाब

  1. भारत कनाडा का मैच कितने बजे शुरू होगा?

    India Canada Ka Match Kab Hoga- भारत और कनाडा के बीच T20 वर्ल्ड कप 2024 का 33वां मैच 15 जून 2024, शनिवार को फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल में खेला जायेगा। यह मैच भारत के समयअनुसार रात के 8 बजे से चालू होगा, जिसका टॉस मैच से ठीक 30 मिनट पहले यानि 7 बजकर 30 मिनट पर किया जायेगा।

Leave a Comment