20 ओवर का वर्ल्ड कप कब होगा

टी20 वर्ल्ड कप का पहला सीजन साल 2007 में खेला गया था, जिसे भारत की क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को फाइनल मैच में हराकर जीता था। इसके बाद से 20 ओवर का वर्ल्ड कप हर दो साल में एक बार खेला जा रहा है। टी20 वर्ल्ड कप के अभी तक कुल 8 सीजन पुरे हो चुके हैं।

सबसे पहला टी20 वर्ल्ड कप 2007 में, दूसरा टी20 वर्ल्ड कप 2009 में, तीसरा टी20 वर्ल्ड कप 2010 में, चौथा टी20 वर्ल्ड कप 2012 में पाँचवा टी20 वर्ल्ड कप 2014 में, छठा टी20 वर्ल्ड कप 2016 में, सातवाँ टी20 वर्ल्ड कप 2021 में और सबसे आखिर में आठवाँ टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खेला गया था। अब इसका अगला सीजन 2024 में खेला जायेगा, जोकि नौवां सीजन होगा। अब चलिए इस पोस्ट में हम जान लेते हैं की T20 वर्ल्ड कप कब से चालू है – T20 World Cup Kab Se Chalu Hai

20 ओवर का वर्ल्ड कप कब होगा – T20 World Cup Kab Hai

विवरणजानकारी
सीजननौवां सीजन
साल2024
वेन्यूयूएसए और वेस्टइंडीज
टीमें20 टीमें
पहला मैच01 जून 2024, शनिवार
फाइनल मैच29 जून 2024, शनिवार

T20 वर्ल्ड कप कब से चालू है – T20 World Cup Kab Se Chalu Hai

T20 वर्ल्ड कप का पहला सीजन भारत की टीम ने 2007 में, दूसरा सीजन 2009 में पाकिस्तान की टीम ने, तीसरा सीजन 2010 में इंग्लैंड ने, चौथा सीजन 2012 में वेस्ट इंडीज ने, पाँचवा सीजन 2014 में श्रीलंका ने, छठा सीजन 2016 में वेस्ट इंडीज ने, सातवां सीजन 2021 में ऑस्ट्रेलिया ने, और आठवां सीजन 2022 में इंग्लैंड ने जीता था।

T20 World Cup Kab Se Hai– T20 वर्ल्ड कप के अगले सीजन की शुरुआत 01 जून 2024, शनिवार को अमेरिका और कनाडा की टीम के बीच पहले मैच से होगी। इस बार के सीजन में कुल 20 टीमें, 55 मैच अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेलेंगी। T20 वर्ल्ड कप का आखिर मैच यानि फाइनल मैच 29 जून 2024, शनिवार को हैमिल्टन के सेड्डन पार्क में खेला जायेगा। आखिर टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम, पाकिस्तान की टीम को फाइनल मैच में हराकर विजेता बनी थी।

KheloHit Hindi सवाल जवाब

  1. वर्ल्ड कप कब चालू होगा?

    World Cup Kab Se Chalu Hoga– क्रिकेट का वर्ल्ड कप इस बार 2024 में 1 जून से चालू होगा।

Leave a Comment