चले रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप के ग्रुप ऐ में से अभी तक केवल भारत की टीम ने क्वालीफाई किया हैं, और एक दूसरी टीम का क्वालीफाई होना बाकि हैं, जिसमें पाकिस्तान और अमेरिका की टीम्स में से कोई एक टीम क्वालीफाई हो सकती हैं। भारत की टीम ने अभी तक वर्ल्ड कप में कुल 3 मैच खेले हैं और 3 ही जीते हैं वही कनाडा की टीम ने 3 में से एक मैच जीता हैं। अब चलिए इस पोस्ट में जान लेते हैं की भारत-कनाडा का मैच कब है 2024 – Bharat Canada Ka Match Kab Hai
भारतीय क्रिकेट टीम बनाम कनाडा राष्ट्रीय क्रिकेट टीम मैच
विवरण | जानकारी |
---|---|
तारीख | 15 जून 2024, शनिवार |
मैच | भारत बनाम कनाडा, 33वां मैच, ग्रुप ए |
स्टेडियम | सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा |
कप्तान | रोहित शर्मा (भारत) और साद बिन जफर (कनाडा) |
समय | शाम के 8:00 बजे |
भारत-कनाडा का मैच कब है 2024 – Bharat Canada Ka Match Kab Hai T20 World Cup 2024
भारत की टीम ने अभी तक कुल 3 ग्रुप मैच टी20 वर्ल्ड कप में खेले हैं, जिसमें से पहला मैच इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ 8 विकेट से जीता, दूसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ 6 रन से जीता और तीसरा मैच अमेरिका से 7 विकेट से जीता।
कनाडा की टीम भी वर्ल्ड कप 2024 में कुल 3 मैच खेल चुकी हैं, जिसमें कनाडा को पहले मैच में अमेरिका के खिलाफ 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, दूसरे मैच में कनाडा को आयरलैंड के खिलाफ 12 रन से जीत मिली, और तीसरे मैच में कनाडा को पाकिस्तान की टीम से 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
Bharat Canada Ka Match Kab Hai– भारत और कनाडा की क्रिकेट टीम के बीच दोनों टीमों का बीच वर्ल्ड कप का चौथा ग्रुप मैच 15 जून 2024 को फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल में खेला जायेगा। इस मैच में लिए भारत की टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के पास और कनाडा की टीम की कप्तानी साद बिन जफर के पास होगी, यह मैच भारत के समय के अनुसार शाम को 8 बजे से चालू होगा और इस मैच का टॉस मैच से ठीक 30 मिनट पहले यानि शाम 7 बजकर 30 मिनट पर किया जायेगा।