ऑस्ट्रेलिया नेशनल क्रिकेट टीम

ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम बहुत ही बढ़िया क्रिकेट टीम हैं, जिसके लिए साल 2023 बहुत ही लकी रहा हैं, साल 2023 में टीम ने पैट कम्मिंस की कप्तानी में पहले भारत को फाइनल में हराकर टेस्ट चैंपियनशिप का ख़िताब जीता था और अब उसके बाद भारत में ही भारत को हराकर क्रिकेट वर्ल्ड कप का ख़िताब जीता।

साल 2023 के बाद 2024 में अब टी20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा हैं, जिसकी शुरुआत 1 जून से हो चुकी हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम एक बार फिर से तैयार हैं वर्ल्ड कप के लिए, इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान मिशेल मार्श होंगे, तो चलिए इस पोस्ट में ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बारे में पूरी जानकारी जान लेते हैं।

ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम शेड्यूल

ऑस्ट्रेलिया की टीम को T20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप B में रखा गया हैं, जिसमें उसके साथ नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान और इंग्लैंड की टीमें हैं। ऑस्ट्रेलिया अपना पहला ग्रुप मैच ओमान के खिलाफ 6 जून को खेलेगी, इसके बाद दूसरा ग्रुप मैच इंग्लैंड के खिलाफ 8 जून को, तीसरा मैच नामीबिया के खिलाफ 12 जून को और चौथा मैच 16 जून को स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलेगी।

तारीख और दिनऑस्ट्रेलिया शेड्यूलसमय
05 जून 2024, बुधवारऑस्ट्रेलिया बनाम ओमान, 10वां मैच, ग्रुप बी
(सेड्डन पार्क, हैमिल्टन)
सुबह 6:00 बजे (06 जून)
08 जून 2024, शनिवारऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, 17वां मैच, ग्रुप बी
(केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस)
रात 10:30 बजे
11 जून 2024, मंगलवारऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया, 24वां मैच, ग्रुप बी
(सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ)
सुबह 6:00 बजे (12 जून)
15 जून 2024, शनिवारऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड, 35वां मैच, ग्रुप बी
(डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया)
सुबह 6:00 बजे (16 जून)

ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम – Australia National Cricket Team in Hindi

टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम में कुल 15 खिलाड़ी हैं, जिसमें मिशेल मार्श को टीम का कप्तान बनाया गया हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम में जोश इंगलिस और मैथ्यू वेड दो विकेटकीपर हैं।

टिम डेविड, ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श (कप्तान), कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन एगर, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, नाथन एलिस, जोश हेज़लवुड, मिशेल स्टार्क , एडम ज़म्पा।

संख्याऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमरोल
1टिम डेविडबल्लेबाज
2ट्रैविस हेडबल्लेबाज
3डेविड वार्नरबल्लेबाज
4मिशेल मार्श (कप्तान)आलराउंडर
5कैमरून ग्रीनआलराउंडर
6ग्लेन मैक्सवेलआलराउंडर
7मार्कस स्टोइनिसआलराउंडर
8एश्टन एगरआलराउंडर
9जोश इंगलिसविकेटकीपर
10मैथ्यू वेडविकेटकीपर
11पैट कमिंसगेंदबाज
12नाथन एलिसगेंदबाज
13जोश हेज़लवुडगेंदबाज
14मिचेल स्टार्कगेंदबाज
15एडम ज़म्पागेंदबाज

KheloHit Hindi सवाल जवाब

  1. ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रीय खेल कौन सा है?

    ऑस्ट्रेलिया देश का राष्ट्रीय खेल क्रिकेट ही हैं।

Leave a Comment